मदरलैंड संवाददाता,
जिले में कार्यरत डीएसडी ट्रांसपोर्टर को गोदाम से जन वितरण प्रणाली विक्रेता के घर तक खाद्यान्न पहुँचाने में काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार खास कर जिले के नवहट्टा गोदाम और महिषी गोदाम का बहुत ही बुरा हालत है। गोदाम पर खाद्यान्न तो चढ़ा दिया जाता है लेकिन जैसे ही वहां से गाड़ी खुलती है गोदाम के आगे के कीचड़ में गाड़ी घंटो फंस जाती है। गाड़ी घंटो फंसे होने के कारण ससमय खाद्यान डीलरों के घर तक नही पहुँच पाता है। इस मामले को लेकर नवहट्टा गोदाम के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि खाद्यान्न ससमय उठाव करवाना था। बाबाजूद गाड़ी घंटो गोदाम के आगे कीचड़ में फंस जाता है । जिस वजह से सभी डीलरों को समय पर खाद्यान्न देने में परेशानी उत्पन हो रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला प्रंबंधक को सूचना दे दी गयी है। एक बात तय है कि वारिस का समय है और जब तक गोदाम पर स्थल सही नही होगा तब तक गाड़ी कीचड़ में फंसेगा ही। महिषी के सहायक प्रबंधक मृणाल कांत ने बताया कि प्रयास रहता है ससमय डीलरों को खाद्यान्न प्राप्त हो जाय। लेकिन वर्षा के कारण थोड़ी बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि इस मसले पर जब तक जिला प्रबंधक एक्शन नही लेगें तब तक गोदामों पर यह समस्या झेलनी पड़ेगी।