मदरलैंड संवाददाता, चौतरवा
पश्चिम चम्पारण: एन एच 727 बेतिया बगहा मुख्य मार्ग के लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवनिया मेन रोड पर हुवा भीषण हादसा। जिसमे तीन बच्चे समेत एक ड्राइवर की मौत हो गई और टेम्पू के परखच्चे उड़ गए। गुसाए लोगो ने एन एच सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने लगे,कारण था जब घटना का सूचना लोगों ने लौरिया थाना को देना चाहा तो मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा तब लोगों ने घटना की सूचना थाना जाकर दी तब तक काफी देर हो चुका था।जब पुलिस देरी से घटना स्थल पर पहुंची तब तक गुस्साए लोगों ने बगहा से कैदी लेकर जा रही पटखौली थाना पुलिस को खदेड़ा। बताया जा रहा है कि चौतरवा थाना क्षेत्र के घायल रायबारी महुअवा निवाशी अपने पत्नी समेत तीन बच्चो के साथ लौरिया से शादी का समान खरीद कर घर लौट रहा थे जिनके घर कल शादी भी थी जिसकी पहचान रबी श्रीवास्तव के रूप में की गई है। जिनके साथ मे पत्नी समेत तीन बच्चे दो लड़का एवं एक लड़की थी। जिनकी तीनो बच्चो का मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिजन में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि यह घटना बहुत ही हृदय विदारक है। मेरे ही सामने एटीएम का बोलोरो गाड़ी ने टक्कर मार दिया जो चौतरवा के तरफ से लौरिया के तरफ जा रहा था। जिसने अनियंत्रित होकर टेम्पू में ठोकर मार भागने में कामयाब रहा। जदयू जिला अध्यक्ष ने पीछा तो किया लेकिन गाड़ी लेकर चालक भागने में कामयाब रहा। जिसके टोकर से टेम्पू रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22ए 1870 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। वही टेम्पू चालक भूषण शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई है। जिनकी पहचान रायबारी महुअवा निवासी के रूप में कई गई है जो अपनी गाड़ी रिजर्ब लेकर गए थे। वही श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है जिनको एम्बुलेंस के द्वारा बेतिया भेजा गया है।