मदरलैंड संवाददाता,

रविवार की देर शाम आमने सामने बोलेरो- बाइक की टक्कर में 2 लोग जख्मी हो गए। घटना बगहा पुलिस जिला के गंडक पार के भीतहा थाना क्षेत्र के हथुआहवा पंचायत में रविवार शाम 6:30 बजे अलाउद्दीन चौक से पूरब सौ कदम आगे बोलोरो और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर होने से दो व्यक्ति जख्मी हो गए उनका नाम सूर्य देव गोंड व धर्मेंद्र गोंड बताया जा रहा है। वही बोलेरो ड्राइवर का नाम संतोष यादव है। जिसमें सूर्य देव गोंड की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी दौरान मौके पर भितहा थाना की पुलिस पहुंचकर बोलेरो को कब्जा में ले कर घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएचसी अस्पताल भेज दिया। इसपर थानाध्क्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि रविवार की शाम में बोलेरो बाइक की टक्कर हो गई है जिसमें दो व्यक्ति घायल हैं। घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वही बाइक सवार घायल व्यक्तियों कि पहचान युपी के कुशीनगर जिला के बैकुंठ पुर का निवासी सूर्य देव गोंड एवं धर्मेन्द्र गोंड बताया जा रहा है। वही ग्रामीणों के सहयोग से घायल दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। साथ ही पुलिस की इसकी सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सूर्य देव गौड़ की हालत नाजुक बनी हुई है।

Previous articleबिना समाजिक दूरी और मास्क के बाजार में खरीददारी में जुटे लोग 
Next articleभितहा में कोरोना की तीन मरीज मिलने से ग्रामीण दहशत में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here