मदरलैंड संवाददाता,
दरियापुर (सारण)।डेरनी थाना क्षेत्र के लोहछा गांव में बीती रात को अज्ञात लोगों द्वारा एक सोये युवक को चाकू से जानलेवा हमला जख्मी कर दिया गया।जिसमें बिटटू कुमार पिता सुदामा राय हमले में जख्मी बुरी तरह से जख्मी बताये जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार बिट्टू कुमार अपने ही पड़ोस में शादी समारोह में गया था,जहा से रात्रि में करीब एक बजे अपने घर आकर दलान पर सो गया। जैसे ही आंख लगी तो करीब डेढ़ बजे किसी ने उनके गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। वे अपने गर्दन पर हाथ से रोके तबतक हाथ पर वार कर दिया और दो तीन जगह वार कर दिया जैसे ही बिट्टू चिल्लाया तो घर और पड़ोस के लोग जगे और उसके पास दौरे तबतक हमलावर भाग गया। जब लोग वहा पहुचा तो देखा कि बिट्टू के शरीर खून से लथपथ है और अपने गर्दन को पकड़े हुये है लोग इधर उधर देखा पर कोई नजर में नही आया उसके बाद घर वाले स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में उसे पी एच सी दरियापुर ले गए वहा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए बिशेष उपचार हेतु पी एम सी एच पटना रेफर कर दिया गया। गांव वाले बताये की बिट्टू बहुत ही मिलनसार लड़का है।