पूरा देश कोरोना से जुझ रहा है
हालांकि कई राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होती जा रह है तो कही पर बढ़ती जा रही है। मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं प्रदेश में एक दिन में 221 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 13 हजार 186 पर पहुंच गई है। इंदौर में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 4 लोगों ने दम तोड़ा। वहीं, राज्य में 7 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा प्रदेश में अब तक 557 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

वहीं, राज्यसभा चुनाव के दौरान कोरोना पॉजिटिव ओम प्रकाश सकलेचा के बगल में बैठने वाले रीवा के सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह भी कोरोना पॉजिटिव निकले है। हालांकि वे पांच दिन पहले 8 विधायकों के साथ आइसोलेट हो गए थे। देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने कोरोना की जांच के लिए सैंपल दे दिया है। फिलहाल उनकी रिपोर्ट आना बाकी है

जानकारी के लिए बता दें की मध्यप्रदेश में अब मुरैना जिले में तेजी से कोराना पैर पसारने लगा है। जो की चिंता का विषय बनता जा रहा है। शनिवार को यहां पर 40 लोग संक्रमित मिले थे। रविवार की रिपोर्ट में 24 नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। वहीं कुल 300 संदिग्ध में से 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। अब संक्रमितों की संख्या 349 तक पहुंच गई है। इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी हर रोज करीब 40 के आसपास मरीज मिल रहे हैं।

Previous articleइंदौर जिले के 12 सीबीएसई स्कूलों की मान्यता निरस्त
Next articleदेश में मानसून का प्रवेश, कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here