कटिहार जिले में बाढ़ ने दस्तक देकर प्रशासन को आगाह कर दिया कि मुस्तैद रहें। कदवा प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए जिलाधिकारी कंवल तनुज, अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह, डीपीआरओ सहित कई आला अधिकारियों ने कदवा में भ्रमण कर बाढ़ तथा अवरुद्ध सड़क व पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, भूमि सुधार उप समाहर्ता खुर्शीद अकरम, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता, अंचलाधिकारी बीरबल वरुण, प्रखंड प्रमुख पारस कुमार राय साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने नदी के कटे तटबंध शिवगंज पुल के समीप पहुंच कर बाढ़ का जायजा लेते हुए शिवगंज पुल निर्माण कार्य, कुमहरी चौकी मुख्य पथ पर नर्गद्दा चौक के समीप बने डायवर्सन व पुल निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। मौके पर कई ग्रामीणों द्वारा शिवगंज कटान सोनैली की ओर से कदवा मुख्यालय की ओर पार कराने के लिए 30 से ₹40 नाविकों द्वारा लिए जाने की बात कही गई। कटिंग में सरकारी नाव नहीं चलने को लेकर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए शीघ्र ही नाव चलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में शिवगंज कटान के समीप पूर्व प्रमुख रवि साह ने कटिंग में शीघ्र नाव परिचालन करने व जिनके घरों में पानी घुसा है उन्हें राहत दिलाने की मांग की है।

जिलाधिकारी कंवल तनुज ने शिवगंज कटान पर निरीक्षण के उपरांत बताया कि बाढ़ के लिए पूर्ण तैयारी कर ली गई है। प्रखंड में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है।

Previous article1 जुलाई 2020
Next articleविजिलेंस की टीम ने दस हजार रुपये घूस लेेते अंचल अमीन को दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here