बेगूसराय संवाददाता
बिहार में बहार है क्योंकि नीतीश बाबू की सरकार है और इसी सुशासन बाबू की सरकार में हत्या लूट घूसखोरी अपने चरम सीमा पर है कुछ इसी तरह का नजारा बेगूसराय में देखने को मिला जब एक अंचल अमीन को निगरानी विभाग ने ₹10000 घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा मामला बरौनी अंचल कार्यालय की है।
क्या है पूरा मामला–
बरौनी प्रखंड के असुरारी गांव के गाछी टोला निवासी बालकृष्ण कुमार सिंह का करीब 2 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। लेकिन अंचल कार्यालय के लापरवाही के कारण समस्या का निष्पादन नहीं किया जा रहा था क्योंकि बरौनी अंचल के अमीन सुरेंद्र प्रसाद के द्वारा नापी रिपोर्ट देने के लिए दस हजार रुपये घूस की मांग की जा रही थी । तब थक-हार बालकृष्ण कुमार सिंह के पुत्र अभिनंदन कुमार ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी।
सूचना मिलते ही विभाग हरकत में आई और सुनियोजित तरीके से अपना जाल बिछाया । इस दौरान अंचल कार्यालय में वादी द्वारा जैसे ही दस हजार रुपये घूस की राशि हाथ में थमाया गया,वैसे ही निगरानी टीम ने अंचल अमीन सुरेन्द्र प्रसाद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।
इस संबंध में विजिलेंस टीम पटना के डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि
अंचल कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी विशेश्वर पासवान एवं अभिनंदन कुमार को भी पूछताछ के लिए पटना ले जाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उस समय अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अनुपस्थित पाया गया। इस वजह से टीम द्वारा अंचल लेखापाल उमेश यादव को कड़ी फटकार भी लगाई।