कुमार गौरव, भवानीपुर
भवानीपुर : प्रखंड के भवानीपुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 13 के ड्रेनेज पर बरसात के मौसम में भी मनरेगा का काम चल रहा है। क्या है योजना और कितनी राशि की है योजना कहीं भी बोर्ड नहीं लगा हुआ है। ड्रेनेज के दोनों मुहाने की मिट्टी पर लगे घास को काट कर मजदूरों के द्वारा नीचे गिराया जा रहा था। इस संबंध में जब वहां काम कर मजदूरों से पूछा गया तो पता चला कि जो हमको बोला गया है हम कर रहे हैं आगे ठेकेदार है बात कीजिए। वहां मौजूद लोगों से बात करने पर पता चला कि समिति के द्वारा यह काम मनरेगा के तहत करवाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जब मॉनसून सत्र शुरू हो जाता है या फिर जब बरसात शुरू हो जाती है तो मनरेगा के काम नहीं चलता है। इस संबंध में जब मनरेगा के पीओ अभिलाष कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो दिन से वर्षा नहीं होने के कारण गुरूवार से ही काम शुरू करवाया था दिन में अचानक बारिश हो जाने के कारण परेशानी हुई है। जेई से जानकारी मिली है कि यह योजना 3 लाख 70 हजार की है। हरेक वर्ष 15 जून के बाद काम नहीं होता था। मगर इस बार प्रवासी मजदूरों को लेकर काम चल रहा है। जब योजना की जानकारी व बोर्ड के बारे में पूछा गया तो बताया कि जल्द ही लगवा दूंगा। देखा गया है कि कई बार बिना योजना की जानकारी के ही काम पूरा कर दिया जाता है। वहां काम कर रहे मजदूरों से जब उनके जॉब कार्ड के बारे में पूछा गया तो किसी का बना हुआ है और किसी का नहीं बना था।