कुमार गौरव, पूर्णिया
पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के स्नातक कृषि अंतिम वर्ष के छात्र मयंक कुमार सिन्हा को पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट इन एग्रीकल्चर बिजनेस में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली संस्थान की प्रवेश परीक्षा मंे प्रथम स्थान मिला है। कुलपति बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर डाॅ अजय कुमार सिंह ने छात्र मयंक कुमार सिन्हा को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी है।

शिक्षकों ने दी बधाई :
कुलपति डाॅ अजय कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े संस्थान राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी, हैदराबाद एवं चौधरी चरण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट अॅाफ एग्रीक्ल्चरल मैनेजमेंट जयपुर के एग्री बिजनेस में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के साथ साथ बिहार कृषि विवि सबौर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। कुलपति ने प्राचार्य डाॅ पारसनाथ एवं महाविद्यालय परिवार के सभी वैज्ञानिकों की सराहना की। डाॅ रेवती रमण सिंह, अधिष्ठाता (कृषि) बिहार कृषि विवि सबौर, डाॅ आरके सोहाने निदेशक प्रसार शिक्षा बिहार कृषि विवि सबौर, डाॅ आईएस सोलंकी, निदेशक शोध, बिहार कृषि विवि सबौर एवं निदेशक छात्र डाॅ राजेश कुमार, बिहार कृषि विवि सबौर ने भी कृषि महाविद्यालय पूर्णियां के स्नातक कृषि अंतिम वर्ष के छात्र मयंक को बधाई दी है। वहीं प्राचार्य डॉ पारसनाथ ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि मयंक बिहार कृषि विवि सबौर का सीनेट का नामित सदस्य भी है। उन्होंने बताया कि मयंक पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि मयंक किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखंड का रहने वाला है। मयंक मिथिला पब्लिक फारबिसगंज से वर्ष 2013 में जीव विज्ञान विषय में इंटरमीडिएट व जवाहर नवोदय विद्यालय किशनगंज से वर्ष 2011 में 95 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। वहीं मयंक ने कहा कि उनका लक्ष्य कृषि के क्षेत्र में अपना योगदान देना है ताकि कृषकों की स्थिति में सुधार लाया जा सके। मयंक ने बताया कि कृषि की पढ़ाई से उनका विकास हुआ है। जिनका उन्हें आगे जीवन में भी लाभ मिलेगा। मयंक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, कुलपति बिहार कृषि विवि, सबौर, कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ पारसनाथ के साथ साथ डाॅ रेवती रमण सिंह, डाॅ आरके सोहाने, डाॅ आईएस सोलंकी, डाॅ राजेश कुमार व महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को दिया। इस सफलता के लिए कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के सभी शिक्षकों ने भी मंयक को बधाई दी है।