एजेंसी
काठमांडू (एजेंसी)। नेपाल में इस्तीफे के लिए प्रचंड दबाव का सामना कर रहे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी को बचाने के लिए चीन ने अपने राजदूत हाओ यांकी को मिशन पर लगा दिया है। चीन की राजदूत हाओ यांकी ने ओली के धुर विरोधी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड के समर्थन में चल रहे नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता माधव नेपाल से उनके घर पर मुलाकात की है। यही नहीं चीनी राजदूत ने नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात की और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी में चल रहे मतभेद पर चिंता जताई। नेपाल की राजनीति और पीएम ओली के भविष्य के लिए आज का दिन बेहद है। प्रधानमंत्री ओली और सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंडÓ के बीच सत्ता की साझेदारी को लेकर हुई अहम बातचीत रविवार को विफल रही थी। दोनों नेताओं ने पार्टी की शक्तिशाली स्थायी समिति की बैठक से पहले अपने मतभेदों को दूर करने के लिए आज फिर मिलने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि चीनी राजदूत हाओ यांकी ने माधव नेपाल से मुलाकात करके ओली को बचाने के लिए एक अंतिम प्रयास किया है।