रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार में 15 विधायकों को संसदीय सचिवों के रूप में नियुक्त किया है। बघेल ने अपने शासकीय निवास में आयोजित समारोह में 15 विधायकों को संसदीय सचिव के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नव-नियुक्त संसदीय सचिवों में चिंतामणी महाराज ने संस्कृत में शपथ ली, जबकि पारसनाथ राजवाड़े, अंबिका सिंहदेव, चन्द्रदेव प्रसाद राय, द्वारिकाधीश यादव, गुरूदयाल सिंह बंजारे, इंद्रशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, रश्मि आशीष सिंह, रेखचंद जैन, शकुन्तला साहू, शिशुपाल सोरी, यूडी मिंज, विकास उपाध्याय और विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने हिन्दी में शपथ ली।
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने सभी नव नियुक्त संसदीय सचिवों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा सभी संसदीय सचिवों को अनुभवी मंत्रियों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने नवनियुक्त संसदीय सचिवों से इस अवसर को सीखने के रूप में लेने और अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से पूरा करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा जनप्रतिनिधियों की सफलता के लिए अपने क्षेत्र में पकड़, प्रशासकीय कामकाज की जानकारी तथा विधानसभा की गतिविधियों में पारंगत होना आवश्यक है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बघेल के अनुमोदन से सभी नव-नियुक्त संसदीय सचिवों को मंत्रियों से सम्बद्ध करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। इस आदेश के तहत संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से तथा विनोद सेवन चंद्राकर और गुरूदयाल सिंह बंजारे को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से सम्बद्ध किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चन्द्रदेव प्रसाद राय और शिशुपाल सोरी को वन मंत्री मोहम्मद अकबर से, शकुन्तला साहू को कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ, विकास उपाध्याय और चिंतामणि महाराज को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से, अंबिका सिंहदेव को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार से तथा यूडी मिंज को उद्योग मंत्री कवासी लखमा से सम्बद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से, इंद्रशाह मण्डावी को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से, कुंवरसिंह निषाद को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से, रश्मि आशीष सिंह को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया से तथा रेखचंद जैन को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया से सम्बद्ध किया गया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सांसद पीएल पुनिया सहित राज्य सरकार के सभी मंत्री, विधायक, अनेक जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleएसटीएफ का दावा, विकास दुबे को तीनों सरकारी गाड़ियों में अदलते-बदलते ला रहे थे कानपुर
Next articleबंगाल भाजपा के नेताओं ने नड्डा के साथ ऑनलाइन बैठक की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here