जकार्ता। इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रांत में अचानक आई बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 21 हो गई है जबकि दो व्यक्ति अब भी लापता हैं । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाती ने बताया कि लगातार हो रही बारिश तथा सड़कों पर एवं घरों में कीचड़ की मोटी परत होने से तलाश एवं बचाव अभियान प्रभावित हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ में दस अन्य लोग घायल हुये हैं । उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रांत के छह उप जिले प्रभावित हुए हैं। बुधवार की शाम तक 2650 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था। उत्तर लुवु जिले के अधिकारी इंदाह पुत्री इंद्रियानी ने कहा कि भारी बारिश के कारण तीन नदियां उफान पर हैं। इसके कारण सोमवार शाम से बाढ़ आनी शुरू हुई। भारी बारिश के कारण भूस्खलन की भी घटना हुई है।

Previous articleपीओके में विशाल बांध बना रहा चीन भारत ने जताया विरोध, स्थानीय लोग भी कर रहे प्रदर्शन
Next article17 जुलाई 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here