देशबंधु जोशी, अलवर, ब्यूरो चीफ

 

सुरेश गुर्जर आरसी गेंग वे बुल्टी गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला अन्तर्राज्यीय हतियार तस्कर आंसू मेव हतियार की खेप व कारतूस सहित गिरफ्तार ।

अलवर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार शुदा अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर मूसा हाजी के साथ मिलकर करता था हतियार तस्करी ।

लक्ष्मणगढ़ सी ओ अशोक चौहान ने बताया कि डीएसटी टीम के बृजेश कुमार को अपने पूर्व से मामूर संपर्क सूत्रों के माध्यम से पुख्ता जानकारी मिली की एक व्यक्ति जिसका नाम आसू पुत्र चाव खा है ।जो कोलरी थाना सीकरी जिला भरतपुर का रहने वाला है । जो यूपी भरतपुर की तरफ से अवैध हथियार ला कर गोविंदगढ़ रायपुर भटपुरा मीना का बास के रास्ते से बडौदा मेव होता हुआ अलवर की तरफ हथियार सप्लाई करने जा रहा है तथा जिसके पास एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस काले रंग की है जो बिना नंबर है वह जिसके सफेद रंग की कमीज पर वह सफेद नीले रंग की लूंगी (तहमद ) पहने हुए हैं जिसके पीछे एक पिट्ठू बैग लगा हुआ है व चेहरे पर कपड़े का मांस लगा रखा है वह चेहरे पर सफेद दाढ़ी है और हम गोविंदगढ़ की तरफ से उसका पीछा करते हुए आ रहे हैं जिसकी सूचना पर टीम तत्काल रवाना होकर लगातार डीएसपी टीम के संपर्क में रहते हुए टीम मीणा का बास रायपुर से आने वाले तिराया पर गाड़ी को छिपाकर खड़ी करके पैनी नजर से निगरानी करने लगे इसी दौरान मोटरसाइकिल हिरोहोण्डा मोटरसाइकिल बिना नम्बरी तेजी से आती हुई दिखाई दी जिसको टीम ने रोकना चाहा तो वह व्यक्ति मोटर साईकिल को घुमाकर भागने लगा जिसको टीम ने घेरकर अपने काबू लिया और उसके पीठ पर पिट्ठू बेग को खोल कर चेक किया तो बेग के अंदर 4 देशी कट्टे 315 बोर व 3 देशी कट्टे 312 बोर व 2 देशी कट्टे 12 बोर तथा 14 जिंदा कारतूस 315 बोर व 4 जिंदा कारतूस 12 बोर के मील मोटर साइकिल की बगल में बाई तरफ कपड़े से लिपटी हुई 2 बारे बोर बंदूक बंधी हुई मिली जिनको अपने कब्जे में लिया बिना लाइसेंस के अधिक मात्रा में हथियार कारतूस रखने पर धारा 3 बटा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाए जाने पर शख्स आंसू के कब्जे में मिले कुल 11 हथियार व कुल 18 जिंदा कारतूस को जब कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आसू द्वारा अपराध में लीगयीं मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर पिल्स बिना नम्बरी को को अपने हिरासत में लिया गया ।

आरोपी आंसू पुत्र चाव खा जाती मेव उम्र 60 वर्ष निवासी कोलरी थाना सीकरी को गिरफ्तार किया गया ।

Previous articleअमेरिका ने जर्मनी से 6,400 हजार सैनिक वापस बुलाए, यूरोप के अन्य देशों में भेजेगा
Next article1 अगस्त 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here