मदरलैंड/सहरसा

जिले के नया बजार निवासी सुनीता देवी पति अनिल कुमार रजक ने अपराधियो द्वारा हरबे हथियार से लैस होकर घर में तोड़ फोड़,  लुटपाट कर मोटरसाइकल जलाने तथा मवेशी जबरन ले जाने के संबध में थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि 29 जून को लगभग 10 बजे दिन में बब्बन यादव, मुकेश यादव, बाबुल यादव, राहुल यादव, रितिक भगत, अमित भगत, बैद्यनाथ भगत, प्रणव सिंह सहित 30-35 अज्ञात लोगों के द्वारा हरबे हथियार से लैस होकर मेरे घर के उपर खपड़ा को चूर चूर कर दिया तथा घर में रखें सभी सामान को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया । वही दरवाजे पर रखें दो दो मोटरसाइकल को आग के हवाले कर दिया और दरवाजे पर बंधी गाय को जबरन ले गया । पीड़िता ने कहा कि अपराधियो द्वारा घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया लेकिन अगल बगल के लोगों ने आग को बुझा दिया । इसके बाद अपराधियो ने जाति सूचक शब्द प्रयोग कर गाली गलौज दे रहे थें । पीड़िता ने बताया कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाबजूद पुलिस पुछताछ करने नही पहूँची है । जिस कारण सभी साक्ष्य अब तक बिखरा पड़ा है । वही  उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जाँच की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है ।
Previous articleएक बछड़ा के साथ दो गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया जेल।  
Next articleपुलिस ने चावल को जब्त कर तहकीकात शुरू की 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here