मदरलैंड/बगहा/नरेन्द्र पांडेय/प0 चंपारण।

  • सुशांत सिंह के गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती ने क्यों बोली सत्यमेव जयते।
  • सुशांत सिंह की मौत पर सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है महाराष्ट्र की उद्धव सरकार।
बगहा जिले के गंडक नदी पार के धनहा क्षेत्र के रणबंका रॉयल संतोष कुमार सिंह राठौर देश भक्त युवा दिलों का धड़कन ने शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत के मौत पर बिहार से महाराष्ट्र पहुंची पुलिस टीम को आखिकार महाराष्ट्र सरकार मदद क्यों नहीं करती इसपर आक्रोश जताया है। इसके दौरान राठौर ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के शान सुपर स्टार फ़िल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती आखिर बॉलीवुड के किस किस बड़े हस्तियों को बचाना चाहती है। जिसमे महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे भी सीबीआई की जांच से क्यों घबराते हैं। कहीं ऐसा तो नहीं उनके किसी नजदीकी रिश्तेदार या कोई महत्वपूर्ण ब्यक्ति को बचाने में लगे हुए हैं। हम सभी बिहारीयों की मांग है कि सबसे पहले हमारे बिहार पुलिस की टीम को महाराष्ट्र सरकार की पुलिस व अधिकारियों को चाहिए कि सुशांत सिंह के केस में जांच में सहयोग करे।साथ ही राठौर ने बताया कि जांच प्रक्रिया में सहयोग के साथ साथ मीडिया के आगे बिहार के पुलिस अधिकारियों को खुलकर बोलने की इजाजत दी जानी चाहिए। इतना कुछ होने के बाद इंडिया न्यूज के एक एंकर से बात चीत के दौरान अंकिता लोखंडे ने साफ तौर पर कहा कि रिया चक्रवर्ती सत्य मेव जयते कहती नजर आ रही हैं।  मैं भी कह रही हूं कि सत्यता से सुशांत सिंह राजपूत के मौत की सही तरीके से जांच हो तो निश्चित रूप से दूध का दूध पानी का पानी निकल कर सामने आ जायेगा । उधर सुशांत सिंह की बहन कृति ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीबीआई से जाँच  कराने की मांग की है। अब इधर बिहार में युवा पीढ़ी के नौवजवानों में जोर पकड़ने लगा है कि हर हाल में सीबीआई जांच होनी चाहिये। वही सुशांत सिंह राजपूत के सस्पेंस भरी मौत से बिहार के लोग काफी गुस्से में हैं। साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने जांच में सहयोग नहीं किया तो इसके लिये बिहार के युवा पीढ़ी सड़क पर उतरकर महाराष्ट्र सरकार की घोर विरोध करेगा।
Previous articleजिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक स्वास्थ्य सुरक्षा का हो बेहतर व्यवस्थाः-उपायुक्त
Next articleनारी सम्मान के लिए बनाया गया तीन तलाक कानून – लाजवंती झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here