नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच कम और दो राज्यों की पुलिस के बीच तनातनी ज्यादा देखने को मिली है। इसकारण पटना से मुंबई गई पुलिस टीम को खाली हाथ आना पड़ा और आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को भी क्वारंटीन कर दिया गया। लेकिन अब मुंबई बीएमसी ने विनय तिवारी को छो़ड़ दिया है। क्वारंटीन से मुक्त होते ही विनय तिवारी ने मुंबई पुलिस और बीएमसी पर तंज कसा है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें क्वारंटीन किया ही नहीं गया, बल्कि सुशांत मामले में हो रही जांच को क्वारंटीन किया गया। मैं तो अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि इस रवैये की वजह से जांच पर असर पड़ा है।
मालूम हो कि विनय तिवारी की वजह से बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तल्खी काफी बढ़ गई थी। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे तक ने मीडिया के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने मुंबई पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए थे। वहीं बार-बार मुंबई पुलिस और बीएमसी दावा कर रही थी कि उन्होंने सिर्फ कोरोना गाइडलाइन का पालन किया था।