जोहानिसबर्ग। मॉरीशस ने समुद्री तट पर जापान के स्वामित्व वाले एक पोत (जहाज) के फंसने के बाद कई टन ईंधन के रिसाव शुरू हो गया। इस विषम हालात में मॉरीशसकी सरकार ने ‘पर्यावरणीय आपातकाल’ की स्थिति घोषित कर दी। प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने इसकी घोषणा तब की जब उपग्रह से ली गई तस्वीरों में उन र्यावरणीय इलाकों के पास नीले जल में गहरे रंग का तैलीय पदार्थ फैलता दिखा जिन्हें सरकार ने ‘बेहद संवेदनशील’ बताया। मॉरीशस ने कहा कि यह पोत करीब 4,000 टन ईंधन ले जा रहा था और इसके निचले हिस्से में दरारें आ गईं हैं। जगन्नाथ ने इससे पहले दोपहर में कहा था कि उनकी सरकार मदद के लिए फ्रांस से अपील कर रही है। उन्होंने साथ ही कहा था कि यह रिसाव 13 लाख की आबादी वाले उनके देश के लिए ‘एक खतरा’ है जो मुख्यत: पर्यटन पर आश्रित है और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रभावों से बुरी तरह प्रभावित है। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश के पास फंसे हुए पोतों को फिर से प्रवाहमान बनाने का कौशल और विशेषज्ञता हासिल नहीं है, इसलिए मैंने फ्रांस और राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मदद की अपील की है।’ उन्होंने कहा कि खराब मौसम से कार्रवाई करना असंभव हो गया है और मुझे इस बात की चिंता है कि रविवार को क्या होगा जब मौसम और खराब हो जाएगा। फ्रांस का रीयूनियिन द्वीप मॉरीशस का करीबी पड़ोसी है और फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फ्रांस मॉरीशस का ‘प्रमुख विदेशी निवेशक’ और उसके बड़े व्यापार साझेदारों में से एक है। जगन्नाथ ने पोत ‘एमवी वाकाशियो’ की एक तस्वीर पोस्ट की जो खतरनाक ढंग से झुका हुआ है। मॉरीशस मौसम विज्ञान सेवा ने कहा ‘समुद्र में अत्यधिक खतरा है। समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है।’

Previous articleचीन के युद्धाभ्यास की खबरों के बीच ताइवान ने तैनात किए एफ-16 फाइटर प्लेन
Next articleरक्षा मंत्रालय का ‘आत्‍मनिर्भर’ अभियान को बड़ा बूस्‍ट, देसी कंपनियों को मिलेंगे 4 लाख करोड़ के काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here