भोपाल। जानलेवा कोरोना संक्रमण काल के दौरान बच्चों की पढाई ऑनलाइन हो रही है, ‎‎‎जिसके दुष्प‎रिणाम भी अब देखने को ‎मिल रहे हैं। इसका असर बच्चों की आंखों पर होने लगा है। लॉकडाउन के कारण स्कूली पढ़ाई से लेकर मनोरंजन तक के लिए वह ब्ल्यू स्क्रीन (मोबाइल और टीवी) पर ही निर्भर हो गया है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि पिछले डेढ़ से दो माह में डॉक्टरों के पास आंखों से संबंधित समस्या लेकर आने वाले बच्चों की संख्या में तीन गुना तक का इजाफा हुआ है। बच्चों में सामान्यतौर पर आंखों में दर्द, रूखापन और सिरदर्द की समस्या बढ़ी है। कई मामले तो ऐसे भी आए हैं जिनमें बच्चे ब्ल्यू स्क्रीन के सामने 10 से 12 घंटे बिता रहे हैं। आंखों से संबंधित समस्या से जूझने वालों में छह से 14 वर्ष तक की उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा हैं। इस बारे में नेत्र रोग विशेषज्ञों का कहना है कि ब्ल्यू स्क्रीन के कारण बच्चों में नेत्ररोग संबंधी मामलों में तीन से चार गुना तक इजाफा हुआ है। बच्चे जब ऑनस्क्रीन होते हैं तो पलक भी नहीं झपकाते, जिससे उनकी आंखों में रूखापन आ जाता है। जिन बच्चों को चश्मा नहीं लगा है इस वक्त माता-पिता उन बच्चों को एंटीग्लेयर ग्लासेस लगवाएं। इससे आंखों को अपेक्षाकृत कम हानि पहुंचेगी। हर क्लास के बाद आंखों को 15 से 20 मिनट का आराम दे। नेत्र रोग विशेषज्ञ के अनुसार, वर्तमान में जितने बच्चे आ रहे हैं सभी को अमूमन आंखों में रूखापन, धुंधला दिखना, सिरदर्द, आंसू आना जैसी समस्या हो रही है। इससे बचने के लिए बच्चों को बार-बार आंखें धुलवाएं, मोबाइल के बजाए स्मार्ट टीवी पर क्लास अटेंड करवाएं। माता-पिता पीडीएफ पहले खुद कागज पर उतार दें फिर बच्चों से उसे करवाएं। नेत्र रोग विशेषज्ञ के अनुसार, इस दौर में बच्चों में आंख और सिरदर्द की समस्या बढ़ी है। इससे छह से 14 वर्ष तक के बच्चे ज्यादा जूझ रहे हैं। इस उम्र के बच्चे अपना भला-बुरा नहीं समझते और अभिभावक भी उन्हें व्यस्त रखने के लिए टीवी या मोबाइल दे देते हैं। ये बच्चे 10 से 12 घंटे स्क्रीन के सामने गुजार रहे हैं। ऐसे में इन बच्चों की दूर की नजर कमजोर होने की आशंका प्रबल है।

Previous articleस्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित निलंबित, रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में हुई वारदात
Next articleकोरोना से उबरे हॉकी खिलाड़ी फिर टीम में शामिल : कोच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here