नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश में 110 पीपीई निर्माताओं द्वारा प्रति दिन 5 लाख से अधिक पीपीई किट तैयार किए जा रहे हैं। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च सीएसआईआर के 79 वें स्थापना दिवस पर हर्षवर्धन ने कहा अब हमारे पास भारत में 110 पीपीई निर्माता हैं जो प्रति दिन 5 लाख से अधिक का उत्पादन करते हैं। वे राज्य जो पर्याप्त संख्या में पीपीई नहीं मिलने की शिकायत करते थे अब कहते हैं कि जब हम पीपीई भेजने की बात करते हैं तो उनके पास रखने के लिए जगह नहीं होती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि भारत ने कोविड -19 के लिए लगभग सात करोड़ परीक्षण किए हैं और रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा शुरुआती चरण में, रिकवरी दर 9-12 प्रतिशत था। लेकिन रिकवरी की दर लगभग 82 प्रतिशत है और मृत्यु दर लगभग 1.6 प्रतिशत है।” उन्होंने कहा जब कोविड-19संकट शुरू हुआ था तब हमने एक लैब से शुरुआत की थी लेकिन हमारे पास 1823 लैब हैं। हमने पिछले कुछ दिनों के दौरान 7 करोड़ परीक्षणों को पार किया है और प्रति दिन लगभग 13-15 लाख परीक्षण कर रहे हैं। भारत में टीके परीक्षण के शुरुआती चरणों में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड -19 मामलों की संख्या 85,362 नए मामलों के उछाल के साथ 59 लाख के आंकड़ों को पार कर चुकी है। इसी अवधि के दौरान 1,089 मौतें हुईं, जो टोल को 93,379 तक ले गईं।

Previous articleबिहार में एक दर्जन बीजेपी विधायकों का कट सकता है टिकट
Next articleमुख्तार अंसारी के करीबी मेराज का पुलिसकर्मी भाई सेराज गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here