नई दिल्ली। सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष एलबी दास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण का पता लगने के बाद वह आइसोलेशन में चले गए हैं। वहीं सिक्किम में कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2752 हो गई है। हालांकि इनमें से 2०16 रोगमुक्त हो चुके हैं जबकि 32 मरीजों की मौत हो गई है। इधर, भारत की बात करें तो शनिवार के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 85,362 नए मामले सामने आए हैं और 1,089 मौतों के साथ कुल आंकड़ा 59 लाख को पार कर गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कुल 59,03,933 मामलों में से 9,60,969 सक्रिय, 48,49,585 ठीक हो चुके और 93,379 मौतें शामिल हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले खौफनाक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, मगर इस बीच अच्छी खबर भी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि पिछले पांच दिनों से लगातार कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या ने बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले लगातार पांच दिनों में देश में हर रोज सामने आए कोरोना के पॉजिटिव केसों से अधिक रिकवरी करने वालों की संख्या है।

Previous articleचीन से विवाद के बीच बोले जयशंकर सशस्त्र बलों की क्षमता पर करें विश्वास
Next articleवैज्ञानिकों ने खोजी कोरोना वायरस एंटीबॉडी – कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में आएगी तेजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here