आपात सुनवाई में कोर्ट ने ट्रंप के फैसले पर लगाई रोक

न्यूर्याक। अमेरिका की एक अदालत ने एक आपातकालीन सुनवाई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसके तहत उन्होंने टिक टाक के डाउनलोड पर पाबंदी लगाई थी। ट्रंप प्रशासन ने आदेश दिया था कि रविवार आधी रात से अमेरिकी स्मार्टफोन ऐप स्टोरों से लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक डाउनलोड नहीं हो पाएगा। ट्रंप के आदेश के मुताबिक, रविवार आधी रात से टिकटॉक की नई डाउनलोडिंग पूरी तरह बंद होनी थी, लेकिन डिस्ट्रिक जज कार्ल निकोलस ने यह फैसला बदल दिया।
टिकटॉक के वकीलों ने तर्क दिया कि ऐप स्टोरों से प्रतिबंध से संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन होगा और इससे कारोबार को क्षति होगी। ट्रंप इस चाइनीज ऐप को लगातार देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इस पर रोक लगाने की बात कह रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइट डांस चीन की सरकार को अमेरिकी नागरिकों का डाटा उपलब्ध करवाती है। अमेरिका में टिकटॉक के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। ट्रंप ने रविवार आधी रात से टिकटॉक के डाउनलोड करने पर बैन लगा दिया था लेकिन डिस्ट्रिक कोर्ट ने इस फैसले पर 12 नवंबर तक रोक लगा दी है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के एक हफ्ते बाद 12 नवंबर से अमेरिका में टिकटॉक पर पूरी तरह रोक लगाने का प्लान है।

Previous articleबाल उत्पीड़न केस में ऑस्ट्रेलियाई जेल से बरी हो कार्डिनल पेल वेटिकन जाएंगे
Next article30 सितंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here