मुंबई। बिग बॉस 14 बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है। शो के कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर अभी भी फैंस कयास पर अटके हुए हैं।जान कुमार सानू का नाम पहले कंटेस्टेंट के तौर पर ऑफिश‍ियली कंफर्म कर दिया गया है।कयासों के बीच एक नाम टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता का भी था।माना जा रहा था कि टीना इस साल बिग बॉस 14 में नजर आएंगी जिस पर बाद में ब्रेक लग गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना दत्ता को बिग बॉस 14 का ऑफर दिया गया था, लेक‍िन टीना ने बाद में सोशल मीड‍िया पर इस खबर से इनकार कर दिया। खबर हैं कि हर साल की तरह इस साल भी टीना को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था। इस साल अभिनेत्री डील साइन करने के बहुत करीब थीं लेक‍िन फिर पैसों के कारण बात बनते बनते रह गई।फिर टीना ने ऑफर से अपने पांव पीछे खींच लिए।
उन्होंने बिग बॉस के नाम नोट शेयर करते हुए लिखा, क्या आपको पता है आप मुझसे कितना प्यार करते हैं। तब मुझे बताने दीज‍िए, इतना जितना कि मैंने कभी खुद से नहीं किया, हे भगवान! जबसे आपके साथ मेरी काल्पन‍िक रिलेशनश‍िप की अफवाहें उड़ने लगी तब से मेरा फोन लगातार बज रहा है।मुझे उस लड़की की तरह महसूस हो रहा है ज‍िसकी अभी अभी सगाई हुई हो, मेरा फोन बंद है, मेरे वार्डरोब के लिए स्पॉसरश‍िप आ रहे हैं, मीड‍िया के कॉल्स आ रहे हैं, हम दोनों के बारे में हेडलाइन और बहुत सारी उत्सुकता है।

Previous articleचीन एलएसी की अपनी मनमानी व्याख्या भारत पर जबरन थोपने की कोशिश नहीं करे -सीमा विवाद पर विदेश मंत्रालय ने कहा- चीन नहीं चाहता एलएसी विवाद को हल करना
Next articleकई राज्यों में नए संक्रमित के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here