नई दिल्ली। जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने 30 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच भारत के लिए सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। इस मामले में लुफ्थांसा की ओर से बयान आया, ”भारत सरकार द्वारा अक्टूबर की लुफ्थांसा की शेड्यूल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई। दुर्भाग्यपूर्ण, लुफ्थांसा अब 30 सिंतबर और 20 अक्टूबर के बीच भारत और जर्मनी में निर्धारित उड़ानों को कैंसिल करना पड़ेगा।”
लुफ्थांसा (भारत और जर्मनी के बीच एयर बबल के हिस्से के रूप में) के दौरान संचालित होने वाली साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 20 है। इस बीच, भारतीय कैरियर्स हर सप्ताह तीन से चार उड़ानों के बीच काम करते हैं। इसका मतलब है कि डोमेस्टिक कैरियर्स एक महत्वपूर्ण नुकसान पर हैं।
सरकार ने लुफ्थांसा की उड़ानों को हर सप्ताह सात तक सीमित करने का प्रस्ताव दिया, जिसे एयरलाइन ने अस्वीकार कर दिया। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है।