नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 80 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1100 से अधिक मरीजों की मौत हो गई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 62 लाख के पार कर गई है।
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के कुल मामले 62,25,764 हो गए हैं। इनमें से 9.40,441 एक्टिव केस शामिल हैं। अभी तक 54,87,826 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे ठीक हो चुके हैं। इस महामारी ने अब कर कोरोना के 97,497 मरीजों की जान ले ली है। बीते 24 घंटे में 80,472 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। साथ ही 1179 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को एक तरह से तबाह कर दिया है। हर छोटी-बड़ी कंपनी पर कोरोना महामारी की मार देखने को मिल रहा है और लोगों का रोजगार जा रहा है। इस बीच एंटरटेनमेंट जगत की दिग्गज कंपनी डिज्नी से 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है। डिज्नी ने अपने थीम पार्कों में कार्यरत 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है।
कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के लंबे समय तक प्रभावी होने के मद्देनजर अमेरिका के अधिकांश थीम पार्कों में कार्यरत कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। डिज्नी पार्क के चेयरमैन जोश डि आमरो ने कहा कि यह कार्रवाई करना काफी दुखदाई है। मगर कोरोना महामारी की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए बिजनेस के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की बाध्यता, कम से कर्म कर्मचारी संख्या में बिजनेस चलाना और महामारी के लंबे समय तक बने रहने जैसे अनिश्चितता वाले माहौल में यही एकमात्र संभव विकल्प है।