नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाओं के बाद अब बिहार में भी बलात्कार की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बिहार के कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ गैंग रेप करने के बाद उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। यह घटना गुरुवार की शाम में तब हुई जब छात्रा घास काटने बधार में गई थी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। सूचना पर एसडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जब पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को अपने साथ ले जाने लगी तब गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस की गाड़ी से खींचकर उनकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों के अनुसार, बदमाशों ने छात्रा का पहले हाथ-पैर बांधा। फिर उसे दवा पिलाई। बाद में घटना को अंजाम देने के बाद उसे कीचड़ में ही मुंह के बल मिट्टी में दबा दिया, ताकि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो जाए। एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Previous articleराहुल गांधी का इशारा बोले मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा
Next articleमहात्मा गांधी की 151वीं जयंती राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here