मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में 30-40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राउत ने कहा कि एक दो दिन में तय होगा कि राज्य में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।बिहार में हमारे लोग 50 सीटों पर (चुनाव) लड़ना चाहते हैं। एक सवाल पर कि क्या शिवसेना बिहार पुलिस के पूर्व महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के चुनाव मैदान में उतरने पर उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी, राउत ने कहा, ‘देखते जाएं।राउत ने कहा,मैं बिहार जाउंगा। मैं बिहार पहुंचने के बाद इसका जवाब दूंगा।
अभिनेता सुशांत मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग करने के बाद से ही पांडेय शिवसेना के निशाने पर हैं। बता दें बिहार पुलिस बल के प्रमुख रहते हुए पांडेय ने राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।उन्होंने पिछले महीने पुलिस प्रमुख के पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर जद(यू) में शामिल हो गए।बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होना है।वोटों की गिनती और साथ-साथ परिणामों की घोषणा 10 नवंबर को होनी है।

Previous articleअभिनेता अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री चौहान को दिया शूटिंग पर आने का न्यौता
Next article50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here