नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ की पहल से प्रेरित होकर नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने अब अपने डॉग स्क्वॉड में देशी नस्ल के कुत्तों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। की 8वीं बटालियन के कमांडेंट पी.के. तिवारी ने बताया कि आपदा और राहत कार्यों में बल की सहायता के लिए अब तक देशी नस्ल के तीन कुत्तों को प्रशिक्षित किया गया है। तिवारी ने कहा कि हमारे भारतीय नस्ले के कुत्ते किसी संदिग्ध वस्तु पहचान और संचालन क्षमता में किसी भी अन्य विदेशी नस्ल के कुत्तों से कम नहीं हैं। उन्हें संभालने के लिए सभी को थोड़े धैर्य की आवश्यकता होती है। भारतीय कुत्तों में अधिक जोश और फुर्ती होती है। पहले हम विदेशी कुत्तों को प्रशिक्षित करते थे। अब हमने भारतीय नस्लों को भी प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल वकालत की है। यह एक वास्तविक पहल है जिसके तहत हमने भारतीय नस्ल के कुत्तों को प्रशिक्षित करना शुरू किया। शुरू में, हमें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, उन कुत्तों में से कुछ भाग भी गए, लेकिन हमने कुछ को प्रशिक्षित किया है। उनमें से अब तक तीन कुत्तों को हमने अपने दस्ते में शामिल किया है। इससे पहले अगस्त में, प्रधानमंत्री मोदी ने कुत्ता पालने की योजना बना रहे लोगों से भारतीय नस्ल के कुत्तों को घर लाने का आग्रह किया था। उन्होंने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मुझे बताया गया है कि भारतीय नस्ल के कुत्ते बहुत अच्छे और सक्षम हैं। उनके पालन-पोषण की लागत भी काफी कम है और वे भारतीय परिस्थितियों के भी आदी हैं। जब आत्मनिर्भर भारत जनता का मंत्र बन रहा है, तो किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए।

Previous articleपीएम मोदी ने नर्मदा में किया आरोग्य वन का उद्घाटन
Next articleशराबबंदी कानून गरीबों के खिलाफ, होना चाहिए इसकी समीक्षा : मांझी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here