ईटानगर । पूर्वोत्तर राज्यों में भी कोरोना का कहर जारी है। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 88 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर शुक्रवार को 14,668 हो गई। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 37 हो गई। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में 32 नए मामले सामने आए। वहीं पूर्वी सियांग में 12, पश्चिमी सियांग में नौ, ऊपरी सुबनसिरी, पापुम पारे, लोहित और निचली दिबांग घाटी में एक-एक मामला सामने आया। अधिकारी ने बताया कि पूर्वी सियांग जिले में 56 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें पहले से कई बीमारियां भी थीं। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 2,008 लोगों का इलाज चल रहा है और 12,623 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 86.05 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी तक 3,14,749 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,974 नमूनों की जांच गुरुवार को ही की गई।

Previous articleस्थितियां सामान्य होने तक असम से सटी सीमा से अपने बलों को नहीं हटाएगा मिजोरम
Next article31 अक्टूबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here