दुबई । आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल को ऑरेंज कैप और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पर्पल कैप मिली है। रबाडा ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से अधिक विकेट लेकर इसे हासिल किया है। राहुल को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के कारण ऑरेंज जबकि रबाडा को सबसे ज्यादा विकेट लेने के कारण पर्पल कैप मिली है।
रबाडा ने आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में दो विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम दर्ज की। इन दो विकेटों के साथ रबाडा के अब कुल 25 विकेट हो गए हैं। इस मैच में रबाडा ने पावरप्ले में विकेट का सूखा समाप्त किया। इस मैच से पहले रबाडा ने इस सत्र में एक भी विकेट नहीं लिया था, पर फिलिपे को आउट कर उन्होंने इस सिलसिले को खत्म किया। रबाडा शुरुआत से विकेट की रेस में आगे चल रहे थे पर मुंबई इंडियंस के बुमराह ने उन्हें पिछले कुछ मैचों से पीछे छोड़ दिया था पर अब रबाडा फिर शीर्ष पर आ गए हैं।
वहीं बुमराह 13 मैचों में 23 विकेटों के साथ दूसरे और राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर 14 मैचों में 20 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर आ गये हैं। दूसरी ओर बल्लेबाजों की सूची में राहुल शीर्ष पर हैं। राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में 29 रन बनाए थे और इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट का अंत 14 मैचों में 670 रनों के साथ किया। राहुल के बाद दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन का नंबर है जिनके नाम 14 मैचों में 525 रन हैं। तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल हैं, जिनके नाम 14 मैचों में 472 रन हैं।

Previous articleमुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक धारसिंह खानपुरा को श्रद्धाजंलि दी
Next articleमतदान बहिष्कार के बीच शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here