लीड्स । जेमी वार्डी के शानदार खेल से लीसेस्टर ने लीड्स को 4-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल में दूसरा स्थान हासिल किया है। लीसेस्टर ने विरोधी टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार चौथी जीत दर्ज करने के साथ ही अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है। पिछले सत्र में लीग में सबसे ज्यादा गोल करने के कारण गोल्डन बूट हासिल करने वाले वार्डी ने इस सत्र में अब तक सात गोल किये हैं। वार्डी की सहायता से हार्वे बन्र्स ने खेल के 121वें सेकेंड में ही एक गोल कर दिया। यह लीसेस्टर की तरफ से अगस्त 2017 के बाद सबसे कम समय में किया गया गोल है। इसके बाद वार्डी ने 21वें मिनट में यूरी टीलेमान्स को गोल करने में सहायता की। इसके बाद 48वें मिनट में लीड्स की ओर से स्टुअर्ट डलास ने गोल कर लीसेस्टर की बढ़त कम की पर वार्डी ने 76वें मिनट में एक दोल दागकर अपनी टीम को फिर से बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। टीलेमान्स ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी पर एक और गोल किया। वहीं एक अन्य मैच में फुल्हम ने वेस्ट ब्रोम को 2-0 से पराजित किया। विजेता टीम की तरफ से बॉबी रीड ने 26वें और ओला आइना ने 30वें मिनट में गोल किए

Previous article4 नवंबर 2020
Next articleभारतीय तीरंदाजी टीम अभ्यास शिविर फिर शुरु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here