बॉलीवुड l कलाकार कंगना रनौत के खिलाफ हाल ही में लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने मानहानि का केस किया है। जावेद अख्तर के इस केस की जानकारी देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ट्वीट किया है, जिसका कंगना ने अपने खूंखार अंदाज में जवाब दिया है। कंगना ने संजय राउत के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपना जोरदार जवाब दिया है। सिर्फ एक लाइन में कंगना ने अपनी तरफ से पूरी बात कह दी है। धाकड़ एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा-‘एक थी शेरनी और एक भेड़ियों का झुंड।’
संजय राउत के इस ट्वीट में लिखा- नैशनल और इंटरनेशनल टेलिविजन पर अपमानजनक बयान देने को लेकर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ क्रिमिनल कम्प्लेंट किया है। यह कम्प्लेंट मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट, अंधेरी में दायर किया गया है। आठ महीने पहले कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्वीट पर जावेद अख्तर पर कंगना को धमकाने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे ऋतिक रोशन से माफी मांग लें। महेश भट्ट ने उस पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने उनकी फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था और वे प्रधानमंत्री को फासीवादी कहते है, चाचाजी आप दोनों क्या हो? रंगोली का यह ट्वीट ऐसे समय पर आया था, जब जावेद अख्तर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फासीवादी बताया था। वहीं जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का केस करके इशारा दे दिया है कि वो एक्ट्रेस के दावों को खोखला मानते हैं।

Previous articleइलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षकों के तबादलों पर रोक हटाई
Next articleडोनाल्ड ट्रंप के बेटे के ट्वीट पर उमर अब्दुल्ला-थरूर ने जताया ‎विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here