राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप l ने अमेरिकी चुनाव के लिए कई राज्यों में चल रही मतगणना के बीच दावा किया कि अमेरिकी जनता के साथ ”बड़ी धोखाधड़ी’ हो रही है। वह इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएंगे। ट्रंप ने दावा किया, ”हम यह चुनाव जीत चुके थे। राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला जो बाइडेन से है। ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, ”करोड़ों लोगों ने हमें वोट दिया है। उन्होंने दावा किया,बेहद निराश लोगों का एक समूह दूसरे समूह के लोगों को हतोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है। हम बड़े जश्न की तैयारी में थे। हम जीत रहे थे। लेकिन अचानक सब बदल दिया गया।” राष्ट्रपति ने बिना कोई सबूत दिए कहा कि कोई ”बड़ी धोखाधड़ी” की गई है। उन्होंने कहा, ”यह अमेरिकी जनता के साथ धोखाधड़ी है। यह हमारे देश के लिये शर्म की बात है।” ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि मतदान रोका जाए। उन्होंने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय जाएंगे। राष्ट्रपति ने कहा, ”सच कहूं तो हम चुनाव जीत चुके थे।”

Previous articleसुप्रीम कोर्ट का प्राइवेट जासूसी के कामकाज को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई से इंकार
Next articleपश्चिम रेलवे पर मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here