चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए आईपीएल 2020 काफी निराशाजनक रहा है। टीम को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में एक उभरता सितारा भी मिला है जिसने अपने खेल से हर किसी का ध्यान खींचा है। आईपीएल 2020 के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही इस बल्लेबाज को कोरोना संक्रमण हो गया था पर उससे उबरने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने शुरुआती असफलताओं से सबक लेते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। सीएसके के लिए अपने शुरुआत के तीन मैचों में से दो में तो ऋतुराज खाता भी नहीं खोल पाये और एक बार 5 रन ही बना पाए, मगर इसके बाद तो उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगा दिए, जिसमें दो बाद वह नाबाद रहे। गायकवाड़ ने बताया कि शुरुआती तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने उनसे जिंदगी के बारे में बात की थी और उनकी इस बात से उन्हें प्रेरित किया। गायकवाड़ ने धोनी के साथ अपने चार साल के सफर को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। इसमें उसने दो तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें एक तस्वीर में उनके प्लास्टर लगे हाथ पर धोनी ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी फोटो में वह धोनी के साथ क्रीज पर पार्टनरशिप कर रहे हैं। इसके साथ ही इस युवा खिलाड़ी ने लिखा कि वह अक्टूबर 2016 में धोनी से पहली बार मिले थे। डेब्यू रणजी मैच में उनकी उंगुली में फ्रेक्चर हो गया था, जिसके बाद धोनी उनके पास आये थे और उन्होंने हौंसला बढ़ाया था।