वर्तमान l में माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय mpbse.nic.in पोर्टल पर कक्षा 9वी से 12वी तक के नामांकन, परीक्षा फॉर्म से सम्बंधित कार्य कर रहे है जिसमे तमाम सारी तकनीकी समस्याये जैसे पोर्टल की स्पीड कम होना, एडिट का ऑप्शन नही होना, प्रवेश सूची बनाने में दिक्कत, अंतिम तिथि बहुत जल्द देना जबकि काम की गति माध्य्म है, 10वी कक्षा के विद्यार्थी जिन्होंने रुक जाना नहीं से परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें 11वीं कक्षा में नहीं जोड़ पाना तथा सीबीएससी बोर्ड के बच्चे को भी 11वीं कक्षा में नहीं जोड़ पाना, सीबीएसई बोर्ड का बच्चा जिसने 11वीं कक्षा में एडमिशन लिया था उसकी ग्रहिता भी कराई गई थी फिर भी उसे 12वीं कक्षा में नहीं जोड़ पाना
आदि, साथी ही डीपीआई द्वारा मान्यता नवीनीकरण/नवीन में रजिस्ट्रर्ड किराये नामे के स्थान पर 5000 रुपए के स्टाम्प पेपर पर बनवाने की अनुमति देना, खेल मैदान हेतु खुली जमीन की अनिवार्यता, काउंसलर हेतु निर्धारित योग्यता, दो दो मनोविज्ञान में डिग्री धारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 9 से 12 तक परीक्षा के संबंध में विद्यालय की भूमिका के संबंध में पालक को को दिशा निर्देश दें जिससे पालक व विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल दिशा निर्देश अनुसार विद्यालय द्वारा पालन करवाए जाने पर रुचि ले व निर्देशों का पालन करें,
नियमित विद्यालय की अनुमति ना देना (कक्षा 1 से लेकर 8 तक शासन व प्रशासन की क्या भूमिका है क्या क्या विद्यार्थी की परीक्षा होगी या उन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाएगा स्थिति स्पष्ट की जाए अगर जनरल प्रमोशन दिए जा रहा है तो स्कॉलरशिप संबंधित कार्य सरल किया जावे बैंक अकाउंट बंद होने की वजह से ट्रांजैक्शन फेल होते हैं और बाद में हमें परेशान किया जाता है जो विद्यार्थी से नया अकाउंट लेना संभव नहीं है)
, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम का अभी तक स्पष्ट ना होना, आरटीई के तहत सत्र 2020-21 में निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया शुरू ना करना जैसी समस्याओ पर *आज जिले के निजी विद्यालयों की ओर से नगर के संचालको द्वारा अध्यक्ष/सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के नाम ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी धार को दिया गया। इस अवसर पर प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन जिला धार के अध्यक्ष सचिन बाफना वरिष्ठ सञ्चालक शैलेश शर्मा, विपिन त्रिवेदी, कंवरलाल दसाया, रोमा वाजपेयी, नवीन भंवर, अंकित सोलंकी, राजेश सक्सेना आदि उपस्थित थे

Previous article1000 एकल मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बने नडाल
Next articleआईपीएल एलिमिनेटर में आज रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स में होगा मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here