गुजरात l विधानसभा की रिक्त 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 3 नवंबर को मतदान पूर्ण होने के बाद निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी हैं| आगामी 10 नवंबर को 4 सीटों पर स्थानीय स्तर पर और 4 सीटों की काउंटिंग जिला मुख्यालय पर होगी| 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 8 विधानसभा सीटों पर औसत 58 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें सबसे अधिक 74.71 प्रतिशत डांग में और सबसे कम धारी विधानसभा सीट पर 45.74 प्रतिशत वोटिंग हुई| मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी है| जिसमें 4 सीटों पर स्थानीय स्तर पर और चार सीटों पर जिला मुख्यालय पर मतगणना का आयोजन किया गया है| कच्छ जिले की अबडासा सीट की मतगणना भुज तहसील की गर्वन्मेन्ट इंजीनियरींग कॉलेज में होगी| जबकि धारी सीट की मतगणना श्री योगीजी महाराज महिला कॉलेज में, गढ़डा सीट की भक्तराज दादा खाचर कॉलेज और कपराजा सीट की गर्वन्मेन्ट आर्ट्स कॉलेज में मतगणना होगी| जबकि लींमडी सीट के वोटों की गिनती सुरेन्द्रनगर की एमपी शाह आर्ट्स एन्ड सायंस कॉलेज में, मोरबी सीट की मतगणना मोरबी की गर्वन्मेन्ट पोलिटेकनिक कॉलेज में, करजण सीट की मतगणना वडोदरा के सयाजीगंज स्थित पोलिटेकनिक कॉलेज और डांग विधानसभा सीट की मतगणना आहवा की गर्वन्मेन्ट सायंस कॉलेज में की जाएगी|