मुंबई इंडियंस l के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक बार फिर पर्पल कैप कैप आ गयी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफाइयर मैच में बुमराह चार विकेट लेने के साथ ही आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं। पर्पल कैप सबसे अधिक विकेट लेने वाले को मिलती है। इस प्रकार उन्होंने यह कैप कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से छीन ली। वहीं दूसरी ओर ऑरेंज कैप पर अभी भी किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल का कब्जा है। ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को मिली है।
बुमराह के अब 27 विकेट हो गए हैं और इसी के साथ ही उन्हें पहला स्थान मिला है। वहीं पिछले मैच में भी बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए थे जबकि रबाडा एक भी विकेट नहीं ले पाए और 25 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं जबकि शीर्ष गेंदबाजों की सूची में ट्रेंट बोल्ड 22 विकेट के साथ तीसरे नम्बर पर आ गए हैं जबकि जोफ्रा आर्चर और युजवेंद्र चहल 20-20 विकेट के साथ चौथे और पांचवें नम्बर पर हैं।
राहुल ने 14 मैचों में 55.83 की औसत के साथ 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है हालांकि किंग्स इलेवन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं दूसरे नम्बर पर सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर हैं जिन्होंने 14 मैचों में 44.08 औसत के साथ 529 रन ठोके हैं। कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन 525 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं मुंबई के इशान किशन और क्विंटन डी कॉक 483 रन के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

Previous articleमजबूती के साथ खुले बाजार – सेंसेक्स 41,500 और निफ्टी 12200 के पार
Next articleघर की चारदीवारी के अंदर अपमानजनक टिप्पणी अपराध नहीं: सुप्रीम कोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here