चुनाव l में गलत तरह से जीत घोषित करने और पेनसिल्वेनिया तथा अन्य राज्यों में मतगणना रोकने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों से कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने खुद को अलग कर लिया और फिर से राष्ट्रपति बनने के लिए उतावले ट्रंप को ऐसे में अपनी पार्टी में मजबूत समर्थन नहीं मिल रहा है। केंटकी में मंगलवार को सीनेट का चुनाव जीत चुके ट्रंप के सहयोगी एवं सीनेट के बहुमत नेता मिच मैककॉनेल ने संवाददाताओं से कहा कि मतगणना समाप्त नहीं हुई है और चुनाव जीतने का दावा किया जा रहा है। फ्लोरिडा से रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रूबियो ने ट्वीट किया ‎कि वैध मतों की गिनती में अगर दिन लगते हैं तो यह धोखाधड़ी नहीं है। सीनेटर लिजा मुर्कोस्की ने कहा कि चुनाव परिणाम आ रहे हैं और सभी को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने कहा ‎कि यह जरूरी है कि हम चुनाव अधिकारियों को उनका काम पूरा करने का समय दें और हम सुनिश्चित करें कि सारे मतों की वैध तरीके से गिनती हो। डेमोक्रेटों पर चुनाव गलत तरह से जीतने की कोशिश करने के ट्रंप के आरोपों पर रिपब्लिकन नेता एडम किजिंगर ने कहा ‎कि वोट गिने जाएंगे और आप जीतेंगे या हारेंगे और अमेरिका इसे स्वीकार करेगा। ट्रंप से सार्वजनिक रूप से मतभेद जताते हुए दिए गए रिपब्लिकन नेताओं के बयान अहमियत रखते हैं।

Previous articleलीगल वोट गिने जाएं तो मेरी जीत होगी: ट्रंप
Next articleआईपीएल मैच पर सट्टा खेल रहे 13 शख्स गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here