शहर l के हिंगलाज चौक के निकट बीती रात आईपीएल पर सट्टा खेल रहे 13 शख्सों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| साथ ही नकदी समेत रु. 51300 का माल सामान जब्त कर लिया| जबकि सट्टा खिलाने वाले दो बुकियों को पुलिस ने वांटेड घोषित किया है| जानकारी के मुताबिक जामनगर के हिंगलाज चौक के निकट खुले मैदान में 13 शख्स गुरुवार की रात मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल के बीच खेली जा रही मैच पर सट्टा खेल रहे थे| इसकी भनक लगतेही पुलिस ने अचानक घटनास्थल पर छापा मारा और शैलेष मंगे, अशोक नंदा, दिनेश तखताणी, प्रकाश गोरी, हंसराज खीचडा, मुकेश रतडा, रमेश भद्रा, जय नागदेव, योगेश गोरी, भरत वडोर, भरत गजरा, विनु कुकडिया, भरत पढियार को गिरफ्तार कर लिया| जबकि सट्टा खिल रहे पसा मंगे और राजु नामक शख्स को वांटेड घोषित किया है| पुलिस ने घटनास्थल से नकदी समेत रु. 51300 का माल सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की|

Previous articleमतगणना रोकने की ट्रंप की मांग से रिपब्लिकन नेताओं के मतभेद
Next article(बिलासपुर) चोरी के ट्रेलर का कबाड़ी से ढाई लाख में कर चुके थे सौदा सौंपने से पहले शातिर अपराधियों तक पहुंच गई पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here