परसदा ट्रांसपोर्ट l नगर से ट्रक चुराने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा , जिनके खिलाफ अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया गया।
मिली जानकरी के अनुसार प्रार्थी हरपाल सिंह पिता अजीत सिंह ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई की, परसदा ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास खड़ी सफेद-पीली रंग की ट्रेलर सीजी 10 सी 7948 को किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। खड़े वाहन के दिनदहाड़े चोरी होने के मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए चकरभाठा थाना प्रभारी सुखनन्दन पटेल द्वारा टीम बनाकर क्षेत्र के मुख्य मार्ग में नाके बंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई । पुलिस की पकड़ में आने के भय से आरोपी ट्रेलर को सिलतरा रायपुर स्थिति गोयल मोटर्स के सामने खड़े कर फरार हो गये । सूचना के बाद चोरी हुई वाहन को बरामद कर लिया । वहीं ट्रेलर को लेकर रफूचक्कर हो ने वाले आरोपियों की चकरभाठा पुलिस निरंतर तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर से सूचना मिलते ही राजू कश्यप को गिरफ्तार किया । उसके बाद दो अन्य साथी जानू रात्रे , अजय कुमार को दबोचा , वारदात में शामिल आरोपी बुध्देश्वर डहरिया और अजय कमलेश को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई जिन्होंने
बताया कि वह चोरी की गई ट्रेलर का एक कबाड़ी के साथ 2 लाख 50 हजार में सौदा हो चुका था और बतौर 50 हजार एडवांस लेकर तीनो आरोपी आपस में बांट लिए थे । लेकिन इनकी यह चालाकी नही चल पाई और कबाड़ी के पास वाहन को लेजाने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गये । पुलिस ने बुध्देश्वर डहरिया , जानू रात्रे , और अजय कुमार तीनों आरोपी से नगद रकम , मोबाइल , बाईक जब्त कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा दिया गया
मनोज राज/ नामदेव साहूबिलासपुर (ईएमएस)। परसदा ट्रांसपोर्ट नगर से ट्रक चुराने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा , जिनके खिलाफ अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया गया।
मिली जानकरी के अनुसार प्रार्थी हरपाल सिंह पिता अजीत सिंह ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई की, परसदा ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास खड़ी सफेद-पीली रंग की ट्रेलर सीजी 10 सी 7948 को किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। खड़े वाहन के दिनदहाड़े चोरी होने के मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए चकरभाठा थाना प्रभारी सुखनन्दन पटेल द्वारा टीम बनाकर क्षेत्र के मुख्य मार्ग में नाके बंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई । पुलिस की पकड़ में आने के भय से आरोपी ट्रेलर को सिलतरा रायपुर स्थिति गोयल मोटर्स के सामने खड़े कर फरार हो गये । सूचना के बाद चोरी हुई वाहन को बरामद कर लिया । वहीं ट्रेलर को लेकर रफूचक्कर हो ने वाले आरोपियों की चकरभाठा पुलिस निरंतर तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर से सूचना मिलते ही राजू कश्यप को गिरफ्तार किया । उसके बाद दो अन्य साथी जानू रात्रे , अजय कुमार को दबोचा , वारदात में शामिल आरोपी बुध्देश्वर डहरिया और अजय कमलेश को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई जिन्होंने
बताया कि वह चोरी की गई ट्रेलर का एक कबाड़ी के साथ 2 लाख 50 हजार में सौदा हो चुका था और बतौर 50 हजार एडवांस लेकर तीनो आरोपी आपस में बांट लिए थे । लेकिन इनकी यह चालाकी नही चल पाई और कबाड़ी के पास वाहन को लेजाने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गये । पुलिस ने बुध्देश्वर डहरिया , जानू रात्रे , और अजय कुमार तीनों आरोपी से नगद रकम , मोबाइल , बाईक जब्त कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा दिया गया
मनोज राज/ नामदेव साहू

Previous articleआईपीएल मैच पर सट्टा खेल रहे 13 शख्स गिरफ्तार
Next article अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ निकली मशाल रैली महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ युवाओं ने किया पैदल मार्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here