-हिमाचल प्रदेश l में एक बार फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। सूबे में पिछले 24 घंटों में चार और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके अलावा, 430 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 27 शिक्षक भी शामिल हैं। यह सरकार के लिए चिंता की बात है। सूबे में बीते 10 दिन में 70 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हिमाचल में मंडी जिले में 26 शिक्षकों, तीन चिकित्सकों समेत 131 नए मामले आए हैं। इसमें मंडी जिले के धर्मपुर में सिद्धपुर स्कूल की छात्रा कोरोना पॉजिटिव है।
वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेरी करसोग के आठ शिक्षकों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पर पॉजिटिव आई है। शिमला के मशोबरा स्थित प्राइमरी स्कूल की एक शिक्षिका भी कोरोना पॉजिटिव है। सांस लेने में दिक्कत के चलते शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर आईजीएमसी शिमला में भर्ती हुए हैं। मंत्री की बीते 29 अक्तूबर को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब से वह घर पर ही आईसोलेट थे। लेकिन अब अस्पताल में भर्ती हुए हैं। मंडी 121, किन्नौर 46, शिमला 78, कांगड़ा 27, बिलासपुर 20, ऊना 31, सिरमौर 19, सोलन 15, कुल्लू 63, लाहौल-स्पीति 8, हमीरपुर 11 और चंबा में 15 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 24239 पहुंच गया है। 3841 सक्रिय मामले हैं। 20016 मरीज ठीक हो गए हैं। 359 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Previous articleगुर्जर आंदोलन एवं किसान आंदोलन के कारण अहमदाबाद होकर गुजरने वाली कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित
Next articleछेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने पति-पत्नी को मारी गोली, पटना रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here