थानाध्यक्ष बिरेंद्र चौधरी l ने बताया घटना छेड़खानी की नहीं, आपसी विवाद का नतीजा
नालंदा(ईएमएस)। बिहार के नालन्द जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में बदमाशों ने छेड़खानी का विरोध करने पर गोलियां चला कर दम्पति को घायल कर दिया और फरार हो गये। घटना के बाद जख्मी धनंजय कुमार और उसकी पत्नी बबिता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनो को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
गांव मे गोलीबारी की सूचना पाकर नूरसराय पुलिस गांव और उसके बाद सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी का फर्द बयान लेने में जुटी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जख्मी के पिता उमेश यादव ने बताया कि उनका पुत्र धनन्जय कुमार ऑटो चालक है और वह देर शाम वापस अपने घर लौटा तो पड़ोसी बदमाश कारु कुमार, मनीष कुमार बहू बबीता देवी के साथ से छेड़खानी कर रहा था, जिसका विरोध पुत्र ने किया। इसी दौरान बदमाशों ने उनके बेटे और बहू को गोली मार दी। स्थानीय थानाध्यक्ष बिरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह घटना आपसी विवाद में हुई है। छेड़खानी को लेकर कोई विवाद नहीं होने की बात सामने आ रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी की जा रही है

Previous articleचार संक्रमितों की मौत, 27 शिक्षकों समेत 430 नए केस
Next articleअरुणाचल में देश की पहली सौर आधारित जलापूर्ति परियोजना की हुई शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here