मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर l ने आईपीएल 2020 के लिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुई करारी हार पर कहा कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पहले बल्लेबाजी के फैसले से उन्हें हैरानी हुई थी। इस मैच में आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाया। विराट इस मैच में युवा बल्लेबाज देवदत पडीक्कल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे और उन्होंने आरोन फिंच को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा।
सचिन ने कहा, ‘होल्डर का शुरुआती स्पेल काफी अच्छा था और मुझे विराट को पारी की शुरुआत करते देख हैरानी हुई थी। यह एक अलग रणनीति थी, जो असफल रही। विराट सकारात्मक नजर आ रहे थे पर जब होल्डर उनको गेंदबाजी कर रहे थे, तो वह लाइन को काटने की कोशिश कर रहे थे। वो होल्डर की आउट स्विंग को कवर करने का प्रयास कर रहे थे, गेंदबाज की तरफ जाकर दूरी को कम कर रहे थे, जिससे स्विंग का काट सके पर होल्डर लंबे होने के चलते बाकी गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा बाउंस हासिल कर रहे थे। इसी से विराट अपना विकेट खो बैठे।’

Previous articleबोर्ड परीक्षाएं सिर पर, ले‎‎किन‎ तय नहीं सिलेबस
Next articleपूर्व मंत्री के रिश्तेदारों पर 5 करोड़ का जुर्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here