राजधानी l के हबीबगंज थाना इलाके में जीजा द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म की किए जाने की घटना सामने आई है। बाद में बहन के साथ थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग पीड़िता ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है, और बीते 1 महीने पहले राजधानी में रहने वाली अपनी बहन के काम हाथ बटाने कानपुर से भोपाल आई थी। आरोप है कि उसका जीजा तभी से उस पर बुरी नजर रखे हुए था। शनिवार दोपहर के समय उसकी बहन कुछ सामान लेने घर से बाहर गई उसी दौरान मौका पाकर आरोपी जीजा ने उसे धमकाते हुए जबरदस्ती अपनी हवस का शिकार बना डाला। दुष्कर्म के बाद आरोपी जीजा ने नाबालिग साली को धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने घटना के बारे में अपनी बहन को बताया तो उसे जान से मार देगा। आरोपी की धमकी से पीड़िता डर गई। शाम को जब उसकी बहन ने उसे गुमसुम देखा और सारी बात पूछी। जिसके बाद उसने हिम्मत कर आरोपी जीजा की सारी करतूत अपनी बहन को बता दी। घटना की जानकारी मिलने पर बहन ने उसके साथ हबीबगंज थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।