वैश्विक l बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशों से निवेश प्रवाह बढ़ने के चलते सोमवार को कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक 650 अंक के जोरदार उछाल के साथ 42,566.34 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने से कारोबार की शुरुआत में संवेदी सूचकांक 627.21 अंक बढ़कर 42,520.27 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह 42,566.34 अंक के रिकार्ड स्तर को छू चुका था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी कारोबार के शुरुआती दौर में 178 अंक बढ़कर 12,441.55 अंक पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान निफ्टी भी 12,451.80 अंक को छू चुका था। सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर बढ़त में चल रहे थे। आईसीआईसीआई बैंक करीब तीन प्रतिशत बढ़त के साथ सबसे आगे रहा। इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई। ‎‎पिछले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 552.90 अंक ऊंचा रहकर 41,893.06 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 143.25 अंक बढ़कर 12,263.55 अंक पर बंद हुआ।

Previous article9 नवंबर 2020
Next articleहिमाचल प्रदेश में हॉकी खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here