सदी के महानायक l अमिताभ बच्चन और सिंघम अजय देवगन के फैंस के लिए खुशखबरी है। मेजर साहब, खाकी और सत्याग्रह जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ में काम कर चुके अमिताभ-अजय करीब 7 साल बाद फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों फिल्म ‘मेडे’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म को अजय देवगन डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने वाले हैं। फेमस ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अजय देवगन अमिताभ बच्चन को मेडे में डायरेक्ट करने जा रहे हैं। अजय फिल्म में पायलट के किरदार में नजर आएंगे। बाकी की कास्ट को फाइनल किया जा रहा है। फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस अजय देवगन कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग दिसंबर में हैदराबाद में शुरू होगी। फिल्म में बिग बी का किरदार क्या होगा, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बिग बी को ये प्रोजेक्ट काफी पसंद आया, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दिया। अजय आखिरी बार तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अजय दिवाली के बाद अपनी आने वाली फिल्म भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि भुज की शूटिंग खत्म होने के बाद दिसंबर में मेडे की शूटिंग शुरू करने वाले है। वहीं, अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग में बिजी है। कुछ समय पहले अमिताभ ने प्रभास और दीपिका के लीड रोल वाली एक फिल्म साइन की है। इस फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं किया गया है।

Previous article कोरोना मरीज को विटामिन डी की पूर्ति करने की सलाह -डाइट में ये फूड शामिल करना जरूरी
Next articleक्या बिहार में हार सामने देख ‘क्वॉरेंटाइन’ हो गए भाजपा के नेता?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here