दिल्ली कैपिटल्स l टीम को दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में शानदार शुरुआत देने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस का कहना है कि खिताबी मुकाबले में कौन पारी की शुरुआत करेगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। इस मामले में वह मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग से बात करेंगे। साथ ही कहा कि मुख्य कोच और कप्तान पर निर्भर है कि वे किसे भेजते हैं। जहां तक मेरी बात है पारी शुरु करने के लिए कहा जाता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गये दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाए और फिर हैदराबाद को आठ विकेट पर 172 रन पर ही समेट दिया। इस मैच में स्टॉयनिस ने 38 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा 26 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे। स्टॉइनिस ने जीत के बाद कहा, ‘शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलना शानदार है। शुरू में गेंद थोड़ा स्विंग हो रही थी। हमने पहले स्थिति को समझा और फिर अपने अनुसार शॉट खेले।’ वहीं स्टॉयनिस को सलामी बल्लेबाजी के रूप में भेजने के बारे में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘पहले विकेट के लिए हमारी अच्छी साझेदारी नहीं रही थी। हमें तेज शुरुआत की जरुरत थी और हमें लगा कि अगर स्टॉयनिस ज्यादा गेंद खेलें तो वह हमें बेहतर स्थिति में पहुंचा सकते हैं।’ इसलिए लिए उन्हें अवसर दिया गया था।














