इंदौर, 9 नवंबर । शहर में अगले वर्ष राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा की तैयारी के संकेत मिले हैं। म.प्र. कुश्ती संघ के अध्यक्ष डाॅ. मोहन यादव का पिछले दिनों ओलंपियन पप्पू यादव के नेतृत्व में विजय बहादुर व्यायामशाला में प्रदेश के प्रसिद्ध पहलवानों द्वारा सम्मान किया गया। उसमें इंदौर में राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा कराने की चर्चा को बल मिला। इस बारे में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही दिल्ली में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से मिलकर इंदौर में राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा कराने हेतु स्वीकृति का अनुरोध किया जाएगा।














