दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें सत्र का खिताबी मुकाबला मंगलवार को यहां चार बार की विजेता मुम्बई इंडियंस और पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में जहां मुम्बई का लक्ष्य पांचवीं बार खिताब जीतना रहेगा। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर की दिल्ली टीम भी पहला खिताब जीतने पूरी ताकत लगा देगी हालांकि यह उसके लिए आसान नहीं होगा। आंकड़ा पर नजर डालें तो मुम्बई टीम उससे कहीं आगे है। मुम्बई के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं। टीम ने तीन मुकाबले रोहित के बिना भी जीते हैं। उसका फाइनल तक का सफर आसान रहा है। दूसरी ओर दिल्ली भी खिताब जीतने में कोई कसर नहीं रखेगी। श्रेयस शानदार लय में हैं, इसके साथ ही टीम के पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो कभी भी पास पलट सकते हैं। सनराइजर्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले ने टीम ने इसे साबित भी किया है। मुंबई ने 15 में से 10 मैच जीते जबकि दिल्ली ने 16 में से नौ मैचों में जीत दर्ज की। मुंबई के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शुरू ही से दबदबा बनाये रखा।
मुंबई के बल्लेबाजों ने 130 छक्के जड़े हैं जबकि दिल्ली ने 84 छक्के लगाये हैं। सलामी बल्लेबाज क्विंटान डिकॉक का प्रदर्शन खास तौर पर शानदार रहा। वहीं रोहित भी अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर गये हैं जिससे टीम को राहत मिली है। टीम के पास सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज है। वह अब तक वह 60 चौके और 10 छक्के लगा चुके हैं। सूर्यकुमार इस मैच में यादगार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दिये जाने के लिए चयन समित को करारा जवाब देंगे। युवा ईशान किशन ने 29 छक्के लगाये हैं वह भी मैच में अहम भूमिका निभाएंगे। दिल्ली के गेंदबाज कागिसो रबाडा 29 विकेट और एनरिच नोर्जे 20 विकेट अगर इन दोनों से पार पा भी लेते हैं तो हार्दिक और कुणाल पंड्या भाइयों की चुनौती भी आसान नहीं रहेगी। दोनों जबर्दस्त फार्म में भी हैं। वहीं दिल्ली के पास अनुभवी शिखर धवन जैसा सलामी बल्लेबाज है। धवन ने अबतक 600 से अधिक रन बनाये हैं। अब देखना है कि वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट का कैसे सामना करते हैं। इस सत्र में तीन मैचों में मुंबई ने दिल्ली पर एकतरफा जीत दर्ज की है जिससे उसे मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है पर फाइनल मुकाबले में हालात अलग होते हैं। हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली ने सही टीम संयोजन तलाश लिया है। पारी की शुरूआत मार्कस स्टोइनिस से कराना सफल रहा था। इसके साथ ही उसके पास कैसिगो रबाडा जैसा गेंदबाज है। जिससे हैदराबाद की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था।
टीम के पास बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अलावा शिमरोन हेटमायेर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। होगा। पावरप्ले में आर अश्विन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। अय्यर इस मैच में बेहतर कप्तानी रणनीति दिखाने का प्रयास करेंगे। इसमें अनुभवी कोच रिकी पोंटिंग का उन्हें साथ मिलेगा।
कोरोना महामारी के इस दौर में आईपीएल के आयोजन से लोगों को अपनी खुशी जाहिर करने का अवसर भी मिला है। इसके साथ ही उनका रुख सकारात्मक हुआ है। इससे खेलों के सफल आयोजन का भरोसा भी हुआ है।
दोनो टीमें इस प्रकार हैं: मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी सॉव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्जे, डैनियल सैम्स।

Previous articleइंदौर में अगले वर्ष राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा की तैयारी
Next articleसुपर काॅरिडोर क्षेत्र में कम्प्यूटर बाबा के चेले के आश्रम पर भी चला बूलडोजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here