नई दिल्ली । महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित अंडरवर्लड डॉन दाऊद इब्राहिम की हवेली की आज नीलाम होने जा रही है।  ई -नीलामी के जरिये नीलामी की ये प्रक्रिया की जाएगी। इधर, दिल्ली के दो वकीलों ने हवेली पर बोली लगाने के लिये बयाने की रकम पहले ही जमा करा दी है। केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय ये नीलामी उन 17 संपत्तियों की करा रहा है जो कि सफेमा और एनडीपीएस कानून के तहत जब्त की गईं थीं। बता दें कि सरकार की तरफ से नीलाम की जाने वाली संपत्तियों का मुआयना 2 नवंबर को रखा गया था। इस मुआयने के लिये दिल्ली से दो वकील दिल्ली से रत्नागिरी के मुमका गांव पहुंचे थे जहां दाऊद की ये हवेली है। इन वकीलों का नाम भूपेंद्र भारद्वाज और अजय श्रीवास्तव है। भारद्वाज ने कुल 6 संपत्तियों पर बोली लगाने का फैसला किया है। भारद्वाज ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि अगर वे नीलामी जीत जाते हैं तो दाऊद की हवेली को तुड़वाकर वहां आतंक के खिलाफ लड़ने वाली संस्था का दफ्तर तैयार करेंगेष वहीं अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अगर उन्हें उन्हें हवेली मिल जाती है तो वे इसे तुड़वाकर यहां सनातन शिक्षा का केंद्र बनाएंगे।

Previous articleजाति आधारित भेदभाव पर शिकायतें सुनने के लिए गृह मंत्रालय ने बनाई समिति
Next articleबिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए को बहुमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here