नई दिल्ली । बिग बॉस 13 के विजेता और मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से तो जुड़े ही रहते हैं। हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें वह वैक्सीन न बन पाने को लेकर भड़के नजर आ रहे हैं। अपने ट्वीट में सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा कि अभी तक कोरोना की केवल वैक्सीन ही नहीं बन पाई है. बाकी कोरोना से लड़ने वाले पेंट, साबुन, डिस्टंपर और टॉयलेट क्लीनर बाजार में आ चुके हैं। सिद्धार्थ का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला अकसर ट्विटर के जरिए बेबाकी से अपनी राय पेश करते हैं। वह सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर भी अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं। हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला शूटिंग के लिए पंजाब पहुंचे थे, जहां उनके साथ शहनाज गिल भी साथ नजर आई थीं।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे, जिसमें दोनों साथ में एयरपोर्ट पर नजर आ रहे थे। बिग बॉस 13 के बाद से ही सिद्धार्थ शुक्ला सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस 13 जीतने के बाद वह शहनाज गिल के साथ भुला दुंगा गाने में भी दिखाई दिए थे। इस गाने ने यू-ट्यूब पर धमाल मचाकर रख दिया था। बिग बॉस 13 जीतने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला खतरों के खिलाड़ी के भी विजेता रह चुके हैं। उन्होंने टीवी की दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है।














